रांची जेल में दो यादवों का मिलन, जेडीयू को एतराज़

पूर्व सांसद शरद यादव का सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बिरसा मुंडा जेल में मुलाकात करना जेडीयू को बिलकुल पसंद नहीं आया है. जेल के अंदर शरद यादव और लालू प्रसाद के मुलाकात को लेकर भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कड़ा एतराज़ जताया है. सुशील मोदी ने शरद यादव से सवाल पूछा है कि ''भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव से जेल के अंदर मिलना कहां का शिष्टाचार है?.''

सुशील मोदी ने कहा कि ''चाहे वह 1000 करोड़ रुपए के चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव हो या फिर नाबालिग से बलात्कार के मामले में जेल में बंद आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव, ऐसे लोगों से अगर कोई जेल में जाकर मुलाकात करता है तो वह व्यक्ति या तो इनके अपराधिक आचरण का समर्थन करता है या अदालत के फैसले का अपमान करता है.

सुशील मोदी ने कहा कि ''उन्हें भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देना चाहिए था. मगर इसके बजाय वह जेडीयू से बगावत करके रांची जेल में लालू प्रसाद के पास हाजिरी लगाकर उनके प्रति वफादारी साबित करने में लगे हैं. एक वक्त जेल से सरकार चलाने वाले लालू प्रसाद अब जेल में रहकर बिहार में अराजकता फैलाना चाहते हैं.''

जब तेजस्वी को जदयू से मुँह की खानी पड़ी

लालू ने झूठ बोलने में भाजपा को सौ नंबर दिए

कोर्ट परिसर से लालू का बजट पर बयान

 

Related News