एक दूल्हे की दो दुल्हन

भोपाल शादी का मंडप एक और उसमे बैठने वाला युवक भी एक, मामला है मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के छोटे से गांव का जहां दो बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर लगाई है. 21 साल का नीमा जिसकी शादी 19 साल की भभूती और 18 साल की कविता, दोनों से होने वाली है.

सहरिया जाति की इन बहनों में से बड़ी बहन भभूती शारीरिक रुप से अविकसित है, उसके हाथों का विकास नहीं हुआ है. ऐसे में छोटी बहन कविता ने कसम ली थी कि वह उसी व्यक्ति से शादी करेगी, जो उसकी बड़ी बहन के साथ भी शादी करेगा. राजस्थान के पहाड़ गांव का रहने वाला नीमा अब दोनों का पति है.

कविता ने कहा मेरी बड़ी बहन शारीरिक रुप से अविकसित है. इसलिए मुझे हर समय उनकी चिंता रहती थी कि उनका खयाल कौन रखेगा. चेहरे पर मुस्कान लिए गर्व से कविता ने आगे कहा, 'अब मैं निश्चिंत हूं, पति के साथ मिलकर मैं दीदी का खयाल रख पाऊंगी।

Related News