दो दर्जन से अधिक एटीएम खराब, उपभोगता हो रहे परेशान

दरभंगा : शहर में मौजूदा समय में 76 एटीएम मौजूद है. जिसमे से दो दर्जन से अधिक एटीएम अक्सर बंद होते है. जिस वजह से उपभोक्ताओं को खासा परेशां होना पड़ रहा है. साथ ही कैश के अभाव में कई एटीएम सप्ताह पंद्रह दिनों तक बंद रहते है.

बैंकों द्वारा समय-समय पर एटीएम मशीन में रुपये डालने का काम भी समय पर नहीं किया जा रहा है. कभी तीन दिन तो कभी पांच दिन पर राशि डाली जाती है. इसी के साथ एटीएम में लगाये गये सीसीटीवी भी सही ढंग से काम नहीं कर पा रहे है. जो की सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी लापरवाही है. 

उपभोक्ताओं द्वारा एटीएम की साफसफाई और रखरखाव पर भी सवाल उठाए जा रहे है. वही दो दर्शन से अधिक एटीएम पर सुरक्षा गुरद भी मौजूद नहीं है.

Related News