लगातार बम धमाकों से कानपुर अदालत में दहशत

कानपुर : आज दोपहर एक बजे कानपुर जिला अदालत परिसर में एक के बाद एक दो बम धमाकों से अदालत परिसर में दहशत फैल गई, हलाकि इन धमाकों मे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है | ये धमाके असोसिएसन ऑफ लोएर्स चुनाव के ठीक दो दिन पहले हुए, इन बम धमाकों से शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं प्रशासन अलर्ट हो गया है, 

घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है, संभव है पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लग जाए, घटनास्थल से पुलिस को सुतली तथा पटाखों में उपयोग की जाने वाली सामग्री मिली है, उन्होंने बताया कि चूंकि दो दिन बाद वकीलों की एसोसिएशन का चुनाव है इसलिये संभवत: दहशत फैलाने के लिये यह विस्फोट किये गये होंगे. कचहरी परिसर की तलाशी ली जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है.

Related News