हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता शक्ति कपूर इन दिनों जमकर चर्चा में है. खबरो के अनुसार बताया जा रहा है कि, शक्ति कपूर और रंजीत संगीतकार अनु मलिक के साथ आगामी कॉमेडी शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में नजर आएंगे. जिसके चलते शक्ति कपूर ने कहा कि, "एंटरटेनमेंट की रात' टेलीविजन पर सर्वश्रेष्ठ शो में से एक है. इसमें गरिमा के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया जाता है." वही रंजीत ने बताया कि, "उन्होंने टेलीविजन चैनल कलर्स के सेट पर बहुत मस्ती की." बता दे कि, 'एंटरटेनमेंट की रात' में आदित्य नारायण, रवि दूबे, करन वाही, आशा नेगी और रघु राम जैसे सितारे हैं. बात करे शक्ति कपूर की तो वह फिल्म इंडस्ट्री में आज जिस मुकाम पर हैं, वंहा उन्होंने पहुँचने के लिए इस इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत की हैं. साल 1980 के दौर में शक्ति कपूर को बतौर अभिनेता पहचाना जाने लगा. उस साल उनकी दो फ़िल्में 'क़ुरबानी' और 'रॉकी ब्लॉकबस्टर' हिट फ़िल्में साबित हुई थी. इन दोनों ही फिल्मों में उन्होंने मुख्य खलनायक की भूमिका अदा की थी. एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर की बेटी और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने पिता के बारे में कहा था कि,‘‘मैं उनके खलनायक बनने को लेकर उन पर चिल्लाया करती थी. मुझे इससे दुख होता था, लेकिन बाद में मेरी मां ने मुझे समझाया कि वह तो बस अभिनय कर रहे हैं. मुझे उनकी हास्य भूमिकाएं बेहद पसंद हैं, असल जिंदगी में भी वह बेहद मजाकिया हैं.’’ ये भी पढ़े ‘जीजाजी छत पर हैं’ में दिखेंगे अनूप, सोमा और योगेश कभी अपने सपनों से समझौता मत करो- प्रियंका चोपड़ा अपनी वास्तविक जिंदगी को कभी पर्दे पर नहीं लाती- रानी मुखर्जी बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर