एंड्रॉयड यूजर्स को ट्विटर का तोहफा 'हाइलाइट्स'

हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ट्विटर ने एक नया फीचर 'हाइलाइट्स' लॉंच किया है। इस फीचर कि सहायता से यूजर्स अपने पसंद के ट्विटर एक्टिविटीज को आसानी से सामने रख पाएंगे। ट्विटर का यह फीचर करीबन 35 भाषाओं को सपोर्ट करता है, इसकी सहायता से आपका बार-बार सर्च करने में लगने वाला कीमती समय भी बचेगा।

ट्विटर के सीनियर इंजिनियर के अनुसार हाइलाइट्स फीचर को बनाने के पीछे कंपनी का उद्देश्य यूज़र्स को ट्विटर पर अधिक चर्चित और चलन की चीजों से रूबरू कराना है। हाइलाइट्स कि मदद से आप जिन्हें फॉलो करते हैं या जिनके अधिक संपर्क में रहते हैं उनके ट्विट्स आप तक आसानी से पहुँचते रहेंगे। फीचर में एक ऐसी सुविधा है कि जैसे ही कोई हाइलाइट्स रेडी होगा आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाया करेगा।

Related News