अब ट्विटर भी है बिकने को तैयार

नई दिल्ली : व्यापारिक जगत में कब कौनसी कम्पनी बिक जाए और कौन खरीद ले कुछ कहा नही जा सकता. ऐसी ही जानकारी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बारे में मिली है कि यह जल्द ही बिकने वाली है.

आपको बता दें कि दुनिया की टॉप सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को अपना बनाने के लिए गूगल, वॉल्ट डिजनी और सेल्सफोर्स सरीखी कंपनियों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा चल रही है.

एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार सेल्सफोर्स के मार्क बीनिऑफ अपनी के निवेशकों और साझेदारों के समक्ष ऐसा प्रदर्शित कर रहे हैं कि उनकी कंपनी ट्विटर खरीद सकती है. सेल्सफोर्स लिंक्डइन को भी खरीदना चाहता था लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीद लिया.

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि ट्विटर की अधिकतम बोली 20 अरब डॉलर तक लग सकती है. वहीं गूगल भी इस दौड़ में शामिल है. सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखने में असफल रहने वाले गूगल की कोशिश है कि वो इसका खरीददार बन जाए.

Twitter को खरीद सकता है गूगल

Related News