ट्विटर है सिर दर्द : रणबीर

जहा आज कल बॉलिवुड के हर छोटे-बड़े सितारे सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर मौजूद हैं. वही बॉलीवुड के सांवरिया यानि रणबीर कपूर इस सब सोशल साइड से दूरिया बनाये हुए है. सभी छोटे बड़े सितारे इस माध्यम से पल-पल की जानकारियां अपने फैन्स और फॉलोअर्स को देते रहते हैं. ऐसे में रणबीर कपूर का ट्विटर पर न होना थोड़ा आश्चर्य का विषय है. फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के दूसरे ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणबीर से टि्वटर पर ऐक्टिव न होने को लेकर जब सवाल किए गए, तो उन्होंने कुछ इस तरह जवाब दिया है मुझे टि्वटर से कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन सच कहूं तो यहां फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं है.

आप कुछ कहते हैं, तो उसके दस अलग मतलब निकाले जाते हैं. लोग अपने-अपने तरीके से उस बात का मतलब निकालते हैं. मैं सिर दर्द या अलग जिम्मेदारी बिलकुल नहीं लेना चाहता कि मैं कुछ लिखूं और लोग अपनी तरह से मतलब निकालें और फिर मैं सफाई दूं. इसलिए मैं टि्वटर जॉइन नहीं कर रहा हूं. एक ओर जहां रणबीर कपूर को ट्विटर से परहेज है, वहीं उनके पिता ऋषि कपूर ट्विटर पर सुपर ऐक्टिव होने के कारण कई बार विवादों में पड़ चुके है. उन्होंने अपने बेटे के फैन्स तक को ट्विटर पर डांट दिया था कि वह रणबीर के पोस्ट बॉक्स नहीं हैं जो उन्हें मेसेज और पोस्ट करते रहे.

Related News