15 मिनट तक डाउन रहा ट्विटर, यूजर्स को मिला 'टेक्निकल एरर' मैसेज

सोमवार शाम को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर थोड़े समय के लिए अचानक डाउन हो गई थी. ट्विटर के डाउन होने से यूजर्स को बहुत परेशानी हुई है. कुछ समय बाद ही इस परेशानी को दूर कर दिया गया था. कुछ मिनटों में ही इसे री स्टोर कर दिया गया था. ट्विटर के क्रैश होने से यूजर्स को लॉग इन करने में भी परेशानी हुई है.

जब भी यूजर्स लॉग इन करने की कोशिश कर रहे थे उनके पास एक टेक्नीकल एरर मैसेज आ रहा था. ट्विटर कम से कम 15 मिनट तक बंद रहा है. ट्विटर ने मैसेज किया कि इसमें कुछ तकनिकी गलती है. इस तकनिकी परेशानी को सुलझाने के लिए सभी पूरी कोशिश कर रहे है.

इसे जल्दी ही ठीक किया जायेगा. इसके पहले भी एक बार ट्विटर की साइट क्रैश हो चुकी है. तब भी 'टेक्निकल एरर' का मैसेज यूजर्स को मिला था.

Related News