भारत की जुड़वा बहनों ने बनाया माउंट एवरेस्ट फतह करने का रिकोर्ड

सोनीपत/हरियाणा। सोनीपत जिले की जुड़वा बहनें ताशी और नुंग्शी मलिक माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली जुड़वा बहनें बन गई हैं. नुंग्सी , तासी से केवल 26 मिनट बड़ी है. वैसे ताशी का रियल नेम निकिता और नुंग्सी का रियल नेम अंकिता था, लेकिन लोग इन्हें ताशी और नुंग्सी नाम से ही जानते है. इसलिए दोनों का नाम हाईस्कूल में एडमिशन लेने से पहले सर्टिफिकेट में ताशी व नुंग्सी ही कर दिया गया. इनके पापा रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है.

इन दोनों जुड़वां बहनों ने साल 2010 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग से स्कीइंग का कोर्स किया इसके बाद साल 2012 में दयारा ग्लेशियर में 10 दिन का कोर्स करने के बाद उत्तरकाशी के NIM में ट्रेनर के कोर्स किया. इन जुड़वा बहनों ने विश्व के सातों महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत शिखरों पर चढऩे का लक्ष्य बनाया है जिसके तहत इन्होंने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है उन्होंने अभी तक माऊंट एवरेस्ट के अलावा अफ्रीका में माऊंट किलिमानजारो, यूरोप में माउंट एलब्रस, दक्षिण अमेरिका में माऊंट एकोनकागुआ और आस्ट्रेलिया में माउंट कार्सटेन्स्ज पिरामिड को फतह किया है.

Related News