एक ही दिन में दो बार दहला इक्वाडोर, एक की मौत 85 घायल

इक्वाडोर: इक्वाडोर में एक बार फिर भूकम्प ने अपनी दस्तक दी है. इस बार एक ही दिन में दो बार भूकम्प के झटके कहर बनके टूटे है. जिसमे 1 व्यक्ति की मौत और करीब  85 लोगों के घायल हुए है. 

जानकारी के अनुसार  उत्तर पूर्व तट के निकट बुधवार दोपहर में 6.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किये गए थे.  आपदा में करीब 8 लोग घायल हुए थे. जिसमे से एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है. 

वही दूसरा भूकम्प कुछ ही समय बाद उसी क्षेत्र में दोपहर करीब 3 बजे आया जिसकी तीव्रता  7.2 मापी गयी. इस भूकम्प में किसी के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है. 

गौरतलब है की पिछले माह ही यहाँ 7.8 तीव्रता का भूकम्प आया था. जिसमे करीब 660 लोगों की मौत मृत्यु हो गयी थी. 

Related News