टीवीएस मोटर की बिक्री में हुआ इज़ाफ़ा

भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी लि. ने 2 मई को अपने बयान में कहा कि वर्ष 2014 के मुकाबले इस साल अप्रैल में कंपनी की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने पिछले माह 195,937 वाहन बेचे, जबकि अप्रैल 2014 में इसने 171,897 वाहन बेचे थे.

कंपनी का कुल निर्यात 18 फीसदी बढ़ा और इसने 32,426 वाहन निर्यात किए, जबकि पिछले साल अप्रैल में इसने 27,493 वाहन निर्यात किए थे. कंपनी ने दोपहिया वाहन के निर्यात में आठ फीसदी की वृद्धि दर्ज की और अप्रैल 2014 में इसने 21,760 वाहन निर्यात किए थे, जबकि अप्रैल 2015 में इसने 23,525 वाहन निर्यात किए.

Related News