'बिग बॉस' के सीजन 9 में नजर आ सकती है राधे माँ

खबर आ रही है विवादित राधे माँ रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 9 में नजर आ सकती है. इस शो के लिए कंटेस्टेंट्स का चुनाव शुरू हो गया है व इसके लिए राधे माँ से भी चर्चा की गई है. यदि सबकुछ सही चलता रहा तो राधे माँ बिग बॉस के सीजन 9 में दर्शको को नजर आ सकती है. 

गौरतलब है की राधे माँ पर पूर्व में दहेज प्रताड़ना जैसे आरोप लगे है व डॉली बिंद्रा ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. तथा राधे माँ की मिनी स्कर्ट वाली फोटोज भी काफी वायरल हुई थी. व राधे माँ के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई फॉलोअर्स है. 

Related News