60 रूपये में बनाये स्मार्टफोन को कम्प्यूटर

नई दिल्ली , यह सुनाने में बहुत अजीब लग सकता है लेकिन यह बहुत ही आसान है | अभी तक आपने अपने मोबाइल के लिए कई ट्रिक्स और शॉर्टकट्स देखे होंगे लेकिन यह एक ऐसा तरीका है जिसके बारे में हम ध्यान ही नहीं देते है लेकिन यह हमारे मोबाइल में होता है | यह है OTG इनेबल फंक्शन जी हाँ अगर आपके मोबाइल में यह फंक्शन है तो आपका मोबाइल मात्र 60 रुपये में कंप्यूटर बन सकता है |

इसके लिए बाजार से आपको एक OTG केबल खरीदना होगा जिसकी शुरूआती कीमत 60 रुपये होती है | यह एक ऐसी केबल होती है जिसका एक पोर्ट आपके स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट में लगाया जाता है और दूसरे पोर्ट में आप कीबोर्ड , माउस , पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क जोड़ सकते है | जैसे ही आप माउस को अपने मोबाइल के OTG केबल के साथ जोड़ते है तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक कर्सर दिखाई देने लगेगा साथ ही यदि आप कोई स्टोरेज डिवाइस जोड़ते है तो आप अपने फाइल स्टोरेज में जाकर नए स्टोरेज की फाइल्स देख सकते है |

इसके लिए सबसे जरुरी है की आपका मोबाइल OTG केबल को सपोर्ट करे और यदि आप यह जानना चाहते है तो आप इन्टरनेट पर अपने मोबाइल का स्पेसिफिकेशन सर्च कर सकते है |

Related News