ये हैं तुर्कमेनिस्तान के Door to Hell

आज आपको बताने जा रहे हैं ऐसी जगह के बारे में जहाँ आपको नर्क की तरह अनुभव होगा। जी हाँ,आप शायद नही जानते होंगे कि तुर्कमेनिस्तान के दरवीजी गांव में एक ऐसी जगह है जहां आग की लपटें और उबलता हुआ कीचड़ देखने को मिल सकता है। यहाँ के लोग इसे जहन्नुम का रास्ता भी कहते हैं यानी 'डोर टू हेल' .

दरअसल, यहाँ 1971 में प्राकृतिक गैस और आयल के लिए खुदाई की गई थी। लेकिन खुदाई हो नही पाई उसके पहले ही एक बड़े क्षेत्र की मिट्टी ढह गई और वह खाई बन गई। उससे इतनी मीथेन गैस निकली की आस पास रहने वाले लोगों के लिए खतरा बन गया था। इससे बचने के लिए वैज्ञानिको ने एक तरीका निकाला कि इसे जला कर खत्म कर दिया जाए और ऐसा ही हुआ।

यहां पर है चाइनीज काली माँ का मंदिर

Related News