तुर्की में गे परेड के दौरान पुलिस ने छोड़ी रबर की गोलिया व आंसू गैस के गोले

इस्तांबुल: तुर्की पुलिस ने समलेंगियों पर घोर अत्याचार करते हुए उन्हें भगाने के लिए आंसू गैस के गोले व रबर की गोलिया चलाई, खबर के अनुसार तुर्की में पुलिस ने रविवार को ताकसिम चौक पर लेस्बियन, गे, ट्रांसेक्सुअल और बायसेक्सुअल 'एलजीबीटी' समुदाय के वार्षिक मार्च पर जमा हुए करीब करीब हजारों लोगों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले तथा रबर की गोलियां छोड़ीं जिससे वहा पर अफरातफरी  का माहौल बन गया व लोग इधर उधर भागने को मजबूर हो गए जिन्हे जहा जगह मिली वही बचने के लिए छिप गया । खबर के अनुसार कार्यवाही से पहले चौक और इस्तिकलाल मार्ग को इंद्रधनुष के रंग से सजाया गया था, जो कि इस समुदाय के रंगों का प्रतीक है और इसे रविवार को होने वाली मार्च से पहले तैयार किया गया था। पुरे इस्तिक़लाल मार्ग को उन्होंने रंगबिरंगी पताकाओं से सजाया था जो काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे। 

प्राइड वीक कमेटी ने एक बयान जारी कर कहा की हम पारंपरिक ढांचे में ढलने से इंकार करते हैं। यह प्रकृति की वजह से नहीं है, न ही यह बीमारी है। हम सामान्य नहीं है, हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। न हम गलत है और न ही अकेले। मार्च से पहले करीब 5,000 पुलिसकर्मियों और पानी की टंकियों को चौक पर पहले से लगा दिया गया था, जिसका मकसद चौक पर लोगों की भीड़ जुटने से रोकना था। तथा इस मंसूबे में वे काफी हद तक सफल भी रहे पुलिस की इस कार्यवाही पर गे समुदाय के लोगो ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

Related News