तुर्की ने सीरिया के इस्लामिक स्टेट ठिकानों पर शुरू किये हवाई हमले

अंकारा : अमेरिकी युद्धक विमानों को दक्षिणी तुर्की में स्थित इनसिरलिक हवाई ठिकाने से इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के विरुद्ध हवाई हमले की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके बाद तुर्की ने सीरिया में त्वरित हवाई हमले प्रारम्भ कर दिए. सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि एफ-16 लड़ाकू विमानों ने सीमा के इस पार से ही इस्लामिक स्टेट के चार ठिकानों पर धावा बोला है.  

तुर्की ने गुरूवार को हुई गोलीबारी की घटना के जवाब में किलीस प्रांत में सीमा पार से इस्लामिक स्टेट में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इसमें एक आतंकवादी की मौत हो गयी. साथ ही एक सैनिक को भी इस कार्रवाई में अपनी जान गवानी पड़ी. कई महीनों की वार्ता के बाद अंकारा और वाशिंगटन के बीच करार हुआ. सीरिया के साथ तुर्की की 800 किलोमीटर लंबी सीमा है और इसके दक्षिणी सीमा से लगे एक क्षेत्र पर आईएस समूह ने अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया है.    इस कार्रवाई में तुर्की की एंटी-टेरेरिज्म सेना ने इस्तांबुल में इस्लामिक स्टेट और कुर्द आतंकवादी समूह के 100 से ज्यादा संदिग्ध ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. स्थानीय मीडिया से मिली सुचना के अनुसार, पुलिस ने गुरुवार पूरी रात यह करवाई की. इस कार्रवाई में लगभग 5000 पुलिसकर्मियों ने  इस्तांबुल के  26 जिलों में एक ही साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. 

Related News