तू गरीब हैं रेजीडेंसी में आपका स्वागत हैं

आजकल प्रॉपर्टी के भाव आसमान छू रहे हैं. एक छोटा सा घर या फ्लैट लेने में ही लोगो को पसीने आजाते हैं. ऐसे में जब बड़ी बड़ी कंपनिया लग्जरी सुविधाओं से भरे फ्लैट्स और रेजीडेंसी का विज्ञापन करती हैं तो हर गरीब और मिडिल क्लास को ऐसा लगता हैं जैसे उसके जले पर नमक छिड़का जा रहा हैं. 

यह रेजीडेंसी होती तो शानदार हैं लेकिन इनकी कीमत एक आम आदमी की पहुंच से बाहर होती हैं. ऐसे में यदि इन लग्जरी रेजीडेंसी का विज्ञापन ईमानदारी से किया जाए तो वह कैसा होगा? यही कोशिश फेसबुक के 'द होनेस्ट पेज' ने की हैं. इस लग्जरी रेजीडेंसी के विज्ञापन को देखकर आप हस हस के लौट पौट हो जायेंगे.

Related News