अगर ईरानी ने नई शिक्षा नीति सार्वजनिक नहीं की, तो मैं कर दूंगा

नई दिल्ली : पूर्व कैबिनेट सचिव टी एस आर सुब्रमण्यम ने एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होने कहा है कि नई एजुकेशन पॉलिसी को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। इसमें सुब्रमण्यम ने धमकी देते हुए कहा है कि यदि ईरानी ने रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की, तो वो खुद इसे सार्वजनिक कर देंगे।

नई शिक्षा नीति तैयार करने के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी में सुब्रमण्यम चेयरमैन है। इसके लिए उन्होने जमीनी स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर करीबी 33 थीम्स पर एजुकेशन पॉलिसी को लेकर मशवरा किया है। इस कमेटी में गुजरात और दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी शैलजा चंद्रा और सुधीर मनकद भी है।

इसके अलावा पूर्व एनसीआरटी चीफ जे एस राजपूत भी है। कमेटी ने 27 मई को मंत्रालय को सौंपी थी। वर्तमान शिक्षाी नीति 1986 में तय की गई थी। इसी में फेरबदल के लिए एचआरडी मिनिस्टरी ने कमेटी का गठन किया था। रिपोर्ट को सार्वजनिक न किए जाने पर सुब्रमण्यम ने इरानी को तीन पन्ने का खत लिखा है।

Related News