ताज़ पर मचे घमासान को थामने की कोशिश

यूपी : सोमवार को बीजेपी विधायक संगीत सोम द्वारा ताजमहल को भारत की संस्कृति पर धब्बा बताने के बाद आई तीखी प्रतिक्रियाओं और मचे राजनीतिक घमासान को थामने की कोशिशें शुरू हो गई है. इस मामले में सीएम योगी का बयान सामने आया है.

बता दें कि पत्रकारों से मुखातिब हुए सीएम योगी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ताजमहल किसने और क्यों बनाया, इसे बनाने में हमारे देश के मजदूरों का खून और पसीना लगा है. दरअसल योगी के इस बयान को डेमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है. इसी संदर्भ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को आगरा जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि मेरठ जिले के सरधना से विधायक संगीत सोम ने हाल ही में ताज महल विरोधी एक बयान दिया था. इस बयान की चौतरफा आलोचना होने पर संगीत सोम ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने ताज महल नहीं, बल्कि मुगलों के इतिहास को मिटाने की बात कही थी.उनकी सफाई के बावजूद यह मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है. योगी की आगरा यात्रा इसीको थामने की अगली कोशिश माना जा रहा है.

यह भी देखें

ताज़ महल की उपेक्षा बनी अंतर राष्ट्रीय अखबारों की सुर्खियां

आजम खान ने ताजमहल को बताया गुलामी की निशानी

Related News