हर साडी पर लगाए अलग अलग तरह के गजरे

जब आप साडी पहन कर तैयार होती हैं तो समझ में नहीं आता है कि पारंपरिक ड्रेस के साथ किस तरह का हेयर स्टाइल रखा जाएं. इसके लिए, सबसे अच्छा विकल्प है कि आप जूड़ा बनाएं. और जूड़े पर सुंदर सा गज़रा लगाएं. भारत में गज़रा का साड़ी के साथ बहुत अच्छा कॉम्बीनेशन माना जाता है. इसकी सुंदरता और खुशबु से मन में ताजगी बनी रहती है और आपको खुद में भी अच्छा फील होता है. 

आइए जानते हैं कि किस तरह की साड़ी पर किस तरह का गज़रा लगाएं:

1-कांचीपुरम सिल्क साड़ी के साथ दक्षिण भारतीय गज़रा लगा सकते है.

2-सूती साड़ी के साथ रबरबैंड गज़रा बहुत सूट करेगा.

3-सिल्क साड़ी के साथ हॉफ मून गज़रा लगाए.

4-नेट साड़ी के साथ बन गज़रा बहुत सुन्दर लगेगा.

जाने कैसे किया जाता है बंगाली दुल्हन का श्रृंगार

Related News