नई दिल्ली : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भू माता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई से मिलने को तैयार हो गये हैं. हालाँकि यह मुलाकात जल्द होने के आसार नहीं है. तृप्ति ने संघ में महिलाओं की भागीदारी की मांग की थी. आरएसएस के राष्ट्रीय संचार प्रमुख अनिरुद्ध देशपांडे ने सोमवार को बताया कि संघ प्रमुख के देश के राष्ट्रीय शिविरों में शिरकत करने के कारण जून तक यह मुलाकात संभव नहीं है. संघ प्रमुख ने यह सन्देश तृप्ति देसाई तक पहुँचाने के लिए कहा है कि बैठक जून के बाद ही हो सकेगी. उधर, तृप्ति देसाई ने कहा कि वह जुलाई तक इन्तजार करने को तैयार है. हमें उम्मीद है कि आरआरएस हमारी मांग पर सकारात्मक फैसला लेकर कार्रवाई करेगा.