शनि शिंगणापुर और महालक्ष्मी मंदिर के बाद तृप्ति के कदम हाजी अली की दरगाह की और

नई दिल्ली: तृप्ति देसाई के कदम अब शनि शिंगणापुर, त्रयंबकेश्वर मंदिर और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर के बाद मुंबई की प्रसिद्ध हाजी अली की दरगाह की और बड़ रहे है, तृप्ति देसाई यहाँ अपने संगठन के बाहर प्रदर्शन कर रही है| 

दरअसल भूमाता ब्रिगेड काफी समय से धार्मिक स्थलों पर महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के लिए प्रयास कर रहा हैं, जहां संगठन द्वारा पहले शनि शिंगणापुर और फिर त्रयंबकेश्वर मंदिर और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में महिलाओं को समान अधिकार दिलवाए गए है, इन सभी धार्मिक स्थलों पर महिलाओं प्रवेश प्रतिबंधित था, जिसे इस मुहीम के बड़ हटा दिया गया है| 

अब तृप्ति देसाई मुंबई की प्रसिद्ध हाजी अली की दरगाह में महिला को प्रवेश दिलाने को लेकर प्रदर्शन कर रही है, वही मुस्लिम  धर्मगुरु और इस्लामिक संगठन द्वारा यह साफ़ कर दिया गया है की अगर तृप्ति द्वारा दरगाह के भीतर प्रवेश करने का प्रयास किया गया तो वह उन्हें रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है|

Related News