ट्रम्प टावर को गूगल ने बना दिया डम्प टावर

हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के न्यूयार्क स्थित 'ट्रम्प टावर' का नाम गूगल मैप्स पर 'डम्प टावर' कर दिया गया है. गूगल मैप्स पर सर्च करने पर अब ट्रम्प टावर का नाम गूगल मैप्स पर 'डम्प टावर' आ रहा है. इसे गूगल की एक बड़ी भूल भी कहा जा सकता है. हालांकि इस बारे में अभी अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोई प्रतिक्रिया नही दी है. 

यह जानकारी डब्ल्यू.पी.आई.एक्स. टी.वी. के द्वारा प्राप्त हुई है. जिसमे पता चला है कि गूगल मैप्स पर सर्च करने पर ट्रम्प टावर का नाम 'डम्प टावर' आ रहा है. इसके बारे में गूगल ने अभी कोई प्रतिक्रिया नही दी है. 

इस घटना को ट्रम्प के रूस के साथ कथित संबंधों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जिसमे गूगल मैप्स पर आने वाली इस जानकारी को बदलने वालों ने इसको रूसी भाषा में भी लिखा है.

गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग की नयी प्रक्रिया, रेटिंग से मिलेगी ज्यादा जानकारी

Related News