रक्षा विशेषज्ञ पर ट्रंप ने उतारा गुस्सा

वाॅशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में भाग्य आजमाने वाले डोनाल्ड ट्रंप अपनी बयानबाजी के कारण तो सुर्खियों में बने हुये ही वहीं वे अमेरिका के सुरक्षा मामलों में भी उंगली उठाने से चूकते नहीं है। हाल ही में उन्होंने अमेरिका के एक रक्षा विशेषज्ञ पर अपना गुस्सा इसलिये उतार दिया क्योंकि उसने ट्रंप के विश्लेषण को लेकर सवाल खड़े कर दिये थे, लेकिन अब ट्रंप ने उसे सबक दे दिया।

बताया गया है कि ट्रंप ने इराक के मोसुल शहर में आईएस का खात्मा किया जा रहा है और इसी मामले में ट्रंप ने कुछ टिप्पणी की थी लेकिन अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ द्वारा सवाल खड़ा करना ट्रंप को अच्छा नहीं लगा। ट्रंप ने मोसुल में वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा की रणनीति को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई है और कहा कि उन्हें बराक की रणनीति आज तक समझ में नहीं आई।

गौरतलब है कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव मंे उम्मीदवार है और वे अपने विरोधियों पर हमला करने से बिल्कुल भी चूकते नहीं है।

Related News