रातभर हाईवे पर खड़े रहे करोड़ों रुपए से भरे दो ट्रक

करूर : बताया जा रहा है कि नोटों से भरे ये ट्रक मैसूर से तिरुवनंतपुरम जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक मंगलवार रात को खराब हो गया. बाद में उसके साथ चल रहे दूसरे ट्रक को भी हाईवे पर रोका गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का करोड़ों रुपए लेकर जा रहे दो ट्रक तमिलनाडु के करूर में रातभर हाईवे पर खड़े रहे. किसी अनहोनी के डर से पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों की जान सांसत में फंसी रही.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुदैर से पार्ट्स आने के बाद ट्रक ठीक हुआ. अगले दिन आगे रवाना किया गया. हालांकि अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि ट्रकों में कितना कैश था. कहा जा रहा है कि इनमें करोड़ों रुपए थे. आरबीआई के ट्रकों के साथ सीआरएफपी ऐस्कार्ट और सिक्युरिटी दस्ता साथ चल रहा था. जो अंधेरी रात में पहरा देते रहे.

यह तो गनीमत रही कि करोड़ों का कैश लिए दो ट्रक रात भर हाई वे पर खड़े रहे और लूटपाट की कोई वारदात नहीं हुई. भले ही ट्रक रास्तें में खराब हो गया लेकिन इसकी रवानगी से पहले इस ट्रक की जांच करने की जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी की थी.

Related News