हवा ने रोके भारत के अंतरिक्ष में कदम

नई दिल्ली : भारत अंतरिक्ष में एक और कदम सफलता के साथ रखने जा रहा है मगर भारत के इस कदम की राह में कुछ परेशानियां आ गईं है। दरअसल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा संचार उपग्रह जी सैट - 18 को प्रक्षेपित किया जाना है लेकिन उपग्रह प्रक्षेपण को एक दिन के लिए रोक दिया गया है। इसका कारण तेज हवाओं को माना गया है।

इस मामले में इसरो ने जानकारी देते हुए कहा कि फ्रेंच गुयाना के कोरू 3404 किलोग्राम वजन वाले उपग्रह का प्रक्षेपण तेज हवाओं के चलते तड़के नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि संचार उपग्रह जी सैट-18 का प्रक्षेपण बुधवार तड़के 2 बजे से 3.15 बजे तक होना था।

अब प्रक्षेपण को एक दिन के लिए टाल दिया गया है। गौरतलब है कि अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना स्थित कोरू अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी एरियन स्पेस के एरियन 5 उपग्रह प्रक्षेपण यान से हुआ था।

Related News