अब पेड़ जैसी शक्ल वाले सौर पैनल करेंगे घरों को रोशन

नई दिल्ली : दिल्ली के लुटियन इलाके में कई जगहों पर अनोखे पेड़ लगाए गए है। ये पेड़ बिजली भी पैदा कर सकते है, जिससे कई घर रोशन होंगे। पेड़ जैसा दिखने वाला यह कुछ और नहीं बल्कि सोलर पैनल है, जिसे वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। ये कृत्रिम पेड़ पुराने किस्म के पैनलों से अधिक असरदार तरीके से सौर ऊर्जा पैदा करने की क्षमता रखता है।

सौर ऊर्जा पैदा कर बिजली बनाने की अधिक क्षमता के कारण इससे कई घरों में उजाला हो सकता है। इस अनोखे पेड़ को काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है। इसके निर्माण में पांच लाख रुपए का खर्च आया है। सौर ऊर्जा का हब बनने की दिशा में इसे एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

पेड़ जैसी शक्ल में 20 सोलर पैनल है, जिससे 5 घरों को बिजली मुहैया कराया जा सकता हैं। इतनी ही बिजली देने वाला परंपरागत सौर ऊर्जा जेनरेटर सौ गुना ज़्यादा जगह घेरता है। जबकि इसे एक वर्गमीटर से कुछ ही ज्य़ादा जगह की जरूरत होती है। इस तरह के पेड़ की जिंदगी 25 साल तक हो सकती है और इसे हाइवे के किनारे या खेतों में भी लगाया जा सकता है।

Related News