दर्दनाक हादसा : सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

बीती रात यानिकि कल गुजरात के आणंद जिले में एक कार की ट्रक से टक्कर हो जाने से उसमें सवार कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर आणंद शहर के पास टोल प्लाजा के पास हुई.

 

आणंद के एसपी अशोक यादव ने बताया कि एक ईको कार में नौ लोग सवार थे. कार के चालक का इससे नियंत्रण हट गया और कार ने आगे जा रहे एक ट्रक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related News