काले घने बालों के लिए अपनाये ये रामबाण नुस्खा

काले घने और लहराते बालों की चाहत हर किसी को होती है लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, तनाव और खानपान का ध्यान नहीं रखने के कारण बालों का झड़ना, असमय सफ़ेद होना, रूखापन जैसी प्रॉबलम्स से दो चार होना पड़ता है।

आज हम आपको ऐसा देसी नुस्खा बता रहे हैं जिसके उपयोग से आप भी पा सकेंगे काले घने बाल। आंवला, रीठा, शिकाकाई, ब्राह्मी, भृंगराज, मेथीदाना (सभी 100-100 ग्राम) और 50 ग्राम कपूर काचरी को अलग-अलग बारीक कूट लें और 3-4 बार छान लें, इसे लोहे की कड़ाही में रखकर 100 ग्राम तिल का तेल तथा डेढ़ लीटर पानी डालकर उबालें। जब पानी आधा रह जाए और काले रंग का हो जाए तब उतार लें। ठण्डा हो जाने पर छानकर यह पानी बोतल में भर लें।

नहाने के बाद बालों को अच्छी तरह से पोंछकर थोड़ी देर बालों को हवा लगने दें जिससे बाल पूरी तरह सूख जाएं। अब अंगुलियों के पोरों की सहायता से बालों की जड़ों में इस मिश्रण को लगाएँ और बालों को हवा लगने दें। इससे बाल पर्याप्त पोषण मिलने के बाद भी रुखे ही दिखेंगे, अगर आप बालों को चिकना व चमकदार देखने चाहते हैं तो इसके बाद तेल बालों में तेल लगा सकते हैं।

बाल झड़ते है तो अपनाये ये घरेलू उपाय

Related News