परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उठाया नया कदम

परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक नया कदम उठाया है परिवहन मंत्री ने गुरुवार को मंत्रालय में विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई। मंत्री ने सड़कों से 15 साल पुरानी यात्री-स्कूल सभी तरह की बसें हटाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा है कि 32+2 बसों को 75 किलोमीटर से अधिक के परमिट नहीं दिए जाएंगे। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि वॉल्वो और स्लीपर बसों में एक माह के अंदर दो गेट लगाने की कार्रवाई शुरू की जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों की बसें जब्त कर ली जाएं। अब से स्कूल बसों के किराया निर्धारण की जिम्मेदारी भी परिवहन विभाग देखेगा। इससे पहले जिले की समितियां किराया तय करती थीं।

परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पन्ना बस हादसे के लिए ड्राइवर की गलती मानी है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर झूठ बोल रहा है कि बस की स्टेयरिंग लॉक हो गई थी। उन्होंने हादसे में जिंदा बचे लोगों से बातचीत की है। सबने यही कहा कि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। परिवहन मंत्री ने इस मामले में सुबह डीजीपी से बात करके ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराने को कहा है। इस मामले में पन्ना पीआरओ पर भी कार्रवाई की जाएगी। पीआरओ ने सरकारी प्रेस रिलीज जारी करके मृतकों की संख्या 50 बताई थी, जबकि हादसे में 21 लोगों की मौत हुई थी।

Related News