अब दो सेकण्ड में बुक होगी ट्रेन की टिकट

नई दिल्ली : यह सबको पता है कि रेलवे टिकट को लेकर हमेशा मारामारी होती रहती है. त्योहारों के सीजन में परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है. कभी आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन हो जाती है, तो कभी भुगतान में ही इतना समय लग जाताहै कि सीट टिकट वेटिंग में चली जाती है, प्रतीक्षा सूची में चली जाती है, लेकिन अब आप तमाम मुश्किलों से मुक्ति पाकर सिर्फ दो सेकण्ड में तत्काल टिकट बुक करा सकेंगे.

दरअसल यात्रा करने वालों द्वारा टिकट पाने में आ रही परेशानियों को देखते हुए आईआरसीटीसी ने तत्काल रेल टिकट बुक करने के दौरान भुगतान के लिए ऑनलाइन वॉलेट कंपनी मोबिक्विक के साथ साझेदारी की है. इस बारे में मोबिक्विक ने दावा किया है कि अब तत्काल टिकट बुक कराते वक्त ई-कैश ट्रांजैंक्शन पहले से ज्यादा आसान और सफल होंगे.

भुगतान कम्पनी मोबिक्विक तो यह भी दावा कर रही है कि सिर्फ दो सेकेंड के अंदर ही रेल टिकट बुक करने पर मोबिक्विक के जरिए भुगतान किया जा सकता है. अब देखना यह है कि यह भुगतान कम्पनी अपने दावों पर कितना खरी उतरती है.

चाय, काॅफी की चुस्कियों के साथ अब रेल का सफर

Related News