TRAI बहुत जल्दी खत्म करेगा फ्री बेसिक्स और एयरटेल जीरो सर्विसेस को

टेलीकॉम रेग्युलेटरी Trai ने यह योजना बनाई है कि विभिन्न चार्ज को रिजेक्ट किया जाये. Trai ने इस बारे में इंटरनेट कम्पनियो और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ बात की है. उनसे बात करने के बाद Trai ने यह पाया है कि इंटरनेट के मामले में किसी के साथ भी किसी प्रकार का कोई भेदभाव नही होना चाहिए. अगर इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव या अंतर किया जायेगा तो टेलीकॉम रेग्युलेटरी Trai इस बात को स्वीकार नही करेगा.

इससे यह साफ पता किया जा सकता है कि फेसबुक का फ्री बेसिक्स और एयरटेल जीरो सर्विस को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है. Trai एक हफ्ते के अंदर ही इस बात के लिए ऑर्डर जारी करने वाला है जिसमे डाटा पैक को बंद करने की बात कही जाएगी. फेसबुक और ट्विटर के लिए कम डाटा पैक दिया जाता है.

ऑर्डर के बाद ही इसके न्युट्रिलिटी की बात साफ हो सकती है. Trai बहुत जल्दी उन पर रोक लगाने वाली है जो कम डाटा पैक उपलब्ध कराती है. सस्ता डाटा पैक होने से दूसरे सर्विस प्रदाताओ को परेशानी होती है.

Related News