अब आपका TV देखना भी होगा काफी महंगा, दूरसंचार नियामक TRAI ने उठाया बड़ा कदम

दूरसंचार नियामक कंपनी TRAI द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया हैं. बता दें कि आगामी 29 दिसंबर से आपका टीवी देखना महंगा हो जाएगा. बता दें कि ट्राई ने केबल चैनलों के शुल्‍क में काफी बढ़ोतरी कर दी है. जल्द ही यह शुल्क लागू हो जाएगा. नए नियमों के अनुसार अब फ्री-टू एयर चैनलों को देखने के लिए भी दर्शकों को पैसा खर्च करना पड़ेगा.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए नियम डीटीएच, केबल और ब्रॉडकास्‍टर्स पर लागू होंगे. बताया अजा रहा हैं कि दर्शक जितने चैनल देखना चाहेंगे, उनको उतना ही पैसा देना होगा. वहीं DTH और केबल ऑपरेटर्स को प्रत्‍येक चैनल के लिए तय MRP की जानकारी अपनी यूजर गाइड में देनी होगी. साथ ही यह नियम प्रत्‍येक DTH कंपनी और केबल ऑपरेटर के लिए मान्य हैं. अगर DTH कंपनी और केबल ऑपरेटर इस नियम के अनुसार नहीं चलते हैं तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

इस नियम के लागू होने से सबसे अधिक बोझ गांव के लोगों पर पड़ेगा. बता दें कि जो केवल फ्री-टू एयर चैनल देखते हैं ऐसे ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. ट्राई ने अपने आदेश में कहा है कि केबल ऑपरेटर और डीचीएच कंपनी को 100 फ्री टू एयर चैनल के लिए 130 रुपए महीने में देने होंगे. इस मामले को लेकर ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा का कहना है कि ग्राहकों पर अब जबरजस्‍ती पैकेज भी नहीं थोपा जाएगा. 

सैलरी है कम तो आपके लिए बेस्ट है यह स्मार्टफोन, मिलेगा सब कुछ दमदार और धाँसू

REALME इस दिन पेश करेंगी दुनिया का सबसे अनोखा स्मार्टफोन, जानिए खासियत

Flipkart Mobile Bonanza : 3 बेहद बेहतरीन स्मार्टफोन, सभी पर अब तक का छप्पड़फाड़ डिस्काउंट

SAMSUNG यूजर्स मनाएंगे जश्न, आज भारत आ रहा है दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

जियो भी पीट लेंगी AIRTEL के इस प्लान के आगे अपना सर, मिल रहा है 30 जीबी डेटा बिलकुल फ्री

Related News