नेट न्यूट्रेलिटी से फेसबुक को बड़ा झटका

नई दिल्ली: नेट न्यूट्रेलिटी पर आये ट्राई के जवाब से फेसबुक को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को आये फैसले पर ट्राई द्वारा कहा गया है कि अब सर्विस प्रोवाइडर कंपनिया एक ही डाटा के लिए अगल-अलग चार्ज नहीं ले पाएंगी. यह फैसला पूरी तरह से नेट न्यूट्रेलिटी के पक्ष में है. इस फैसले से फेसबुक की फ्री बेसिक इंटरनेट सुविधा को नुकसान हुआ है.

इस फैसले की साथ ही यह भी नियम बनाया गया है कि ट्राई के नियम को तोड़ने पर 50 हजार प्रतिदिन की हिसाब से जुर्माना भी देना होगा. साथ ही कंपनी को अपना टैरिफ भी वापस लेना पड़ सकता है.

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भारतीय ग्रामीण क्षेत्रो तक इंटरनेट कि सुविधा पहुँचाने के लिए एक मुहीम शुरू कि थी. जिसके तहत फ्री इंटरनेट सुविधा देना था. जिसके जवाब में ट्राई ने कहा है कि कोई भी कंपनी विशेष ऑफर के जरिये लोगो को लुभा नहीं पायेगी. 

इसी के साथ यह भी कहा है कि आपात काल में कम्पनिया अपनी दर में कमी कर सकती है. आपको बता दे कि नेट न्यूट्रेलिटी को लेकर सोशल मीडिया पर कई दिनों से चर्चा जोरो पर थी. साथ ही इसका राजनीतिकरण भी किया जा रहा था.

Related News