छोटी बचत स्कीमों की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती

नई दिल्ली: भारत सरकार ने हिंदुस्तान में छोटी बचत स्कीमों पर अपनी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है की सरकार की तरफ से यह कटौती 1, 2 और 3 साल की छोटी बचत स्कीम, किसान विकास पत्र और 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर ही लागू होगी।

5, 10 साल के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकास पत्र पर अब 2 साल के बदले 1 साल में ब्याज की गणना होगी। पीपीएफ, 5 साल के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और मासिक आय स्कीम, सुकन्या समृध्दि योजना, सीनियर सिटीजन स्कीम की ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की गई है।

इसी के अंतर्गत 1 अप्रैल से छोटी बचत स्कीमों में ब्याज दर की समीक्षा हर तीन महीने में होगी। भारत   सरकार अगली समीक्षा 15 मार्च को करने वाली है. इसके बाद हर तीन महीने में 15 जून, 15 सितंबर और 15 दिसंबर को समीक्षा होगी।

Related News