टेक्नोलॉजी : बिना ड्राइवर के यह कार करेगी सफर पूरा

कारों और टेक्नोलॉजी का साथ तो बहुत पुराना रहा है और यह साथ वक़्त के साथ बदलता भी गया और साथ ही मजबूत भी होता गया. जहाँ एक वक़्त था जब कारों में हर मोड़ पर गियर बदलना पड़ता था, फिर एक ऐसे वक़्त की शुरुआत हुई जहाँ हम सिर्फ गाड़ी में एक ही गियर लगाते है और गाड़ी को कहीं ला और लेजा सकते है. और अब हम हम आपको एक ऐसी तकनीक से मुखातिब करवाने जा रहे है जिसे सुनकर आप भी चौंक जायेंगे.

जी हाँ, हम आपको बता दे कि हाल ही में वाहन निर्माता कम्पनी टोयोटो ने एक ऐसी कार का अनावरण किया है जिसे चलाने के लिए किसी की जरुरत नहीं है, यह खुद ही सड़कों पर दौड़ने के लायक है. इसे वाहनों की दुनिया में एक बहुत ही अहम पेशकश के रूप में देखा जा रहा है.

आपको साथ ही यह भी बता दे कि यह मोडिफाइड लेक्सस जीएस कार न केवल सड़कों की पहचान करेगी बल्कि साथ ही, एक लेन में चलने और वाहनों को ओवरटेक करने के लिए सेंसर का उपयोग करने वाली है. इस खूबी के साथ ही टोयोटो का यह कहना है कि वह आने वाले 5 सालों में पेश करने वाली है. गौरतलब है कि इस समय टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन भी होने वाला है.

Related News