सामने आया इनोवा का नया वर्जन

ऑटोमोबाइल सेक्टर की मशहूर कम्पनी टोयोटा मोटर्स के द्वारा हाल ही में अपनी प्रीमियम एमपीवी कार इनोवा को लेकर जानकारी साझा की गई है. बताया जा रहा है कि कम्पनी जल्द ही इसका नया वर्जन बाजार में लाने वाली है. कम्पनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर यह कहा है कि इनोवा के इस नए वर्जन में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है.

सामने आई जानकारी से यह पता चल रहा है कि पिछली इनोवा के मुकाबले इस वर्जन को नया लुक दिया गया है. कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बहुत से बदलाव भी किये जाने की बात सामने आई है. बताया यह भी जा रहा है कम्पनी इसे 23 नवंबर को ग्लोबल रूप से लॉच कर सकती है.

फीचर्स -

* कम्पनी ने इसके एक्सटीरियर में ड्यूल बैरल प्रोजेक्टर हैडलैंप्‍स का उपयोग किया है.

* इसके साथ ही LED डीआरएल, होरीजोनटल क्रॉम बार ग्रिल, साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया है.

* इंटीरियर में नए टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम, स्टार्ट-स्टॉप के लिए पूछ बटन, स्मार्ट की को जोड़ा गया है.

* नई इनोवा में 2.4 लीटर टर्बोचार्जड डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन का उपयोग किया गया है.

* यह 149 Bhp पावर और 342 NM टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.

* ग्लोबली नेक्सट जनरेशन इनोवा में 2.0-लीटर का वीवीटीआई पेट्रोल इंजन भी लगाया जा रहा है.

Related News