भारत में नवम्बर में लॉन्च होगी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत में लंबे इंतजार के बाद नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को नवम्बर को लॉन्च किया जायेगा. इसकी टेस्टिंग कई दिनों से चल रही है. और अब कंपनी ने इसके लॉन्च का ऐलान कर दिया है. इसे अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है. इसे TNGA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें राइड और हेंगलिंग क्वालिटी पहले से बेहतर कर दी गई है. यह गाड़ी ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड ने पहले ही लॉन्च की जा चुकी है.

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने पिछले मॉडल से 90mm ज्यादा लंबी, ऊंचाई में 15mm कम है और इसके व्हीलबेस को भी 5mm कम कर दिया गया है. स्लीक हेडलैंप, प्रोजेक्टर यूनिट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट इलेक्ट्रिक टेल-गेट और एलईडी टेल-लैंप जैसे कई नए फीचर्स के साथ आने वाली इस गाड़ी में केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए इसमें सॉफ्ट-टच मैटेरियल और लेदर सीट का उपयोग किया गया है.

इस SUV में 148 बीएचपी, 2.4-लीटर 2GD-FTV, 177 बीएचपी, 2.8-लीटर 1GD-FTV डीज़ल इंजन और एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है. यह कार 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.

भारतीय ग्राहकों पर चढ़ा बलेनो का जादू होंडा की नई कार ब्रियो फेसलिफ्ट लॉन्च

Related News