घर की सजावट करने वाला ये पौधा, जो ले सकता है आपकी जान

घर को सजाने के लिए कई तरह के पौधे आते हैं जिससे घर और भी खूबसूरत लगता है। बहुत से पौधे के बारे में आप जानते होंगे। बहुत बार ऐसा भी होता है कि जिसके बारे में हम जानते नही है और उन्हें घर ले आते हैं।

ऐसे ही एक पौधे की हम बात कर रहे हैं जिसका नाम है डंब केन (Dumb Cane or Dieffenbachia)। जांच में ये साबित हुआ है कि ये एक ज़हरीला पौधा है। ऐसे कई लोग हैं जो इस पौधे से अपना घर सजाते हैं लेकिन इसके बारे में नही जानते हैं।

बता दे कि इस पौधे का दूध अगर लग जाये शरीर पर तो उस हिस्से पर खुजली होने लगती है। इसका ज़हर भी इतना तेज़ होता है कि बच्चे की एक पल में जान चली जाये। तो ध्यान रखे इस पौधे के बारे में।

ये है देश के 5 सबसे अमीर CM

रोमांटिक सेल्फी के चक्कर में कपल्स जा गिरे पूल में

अगर आपका स्मार्टफोन भी चार्ज होता है धीरे तो अपनाये ये तरीके

Related News