Video : मेक्सिको में निकला Human Skull tower, देखकर सभी हैं हैरान

ज़मीन के अंदर क्या क्या है ये तो हमे भी नहीं पता लेकिन जब भी इसे जानने की कोशिश करो तो बहतु ही रहस्यमयी चीज़े मिलती हैं जिनके बारे में जानकर हम हैरान रह जाते हैं। ऐसे ही हाल ही में ज़मीन की खुदाई से ऐसा कुछ मिला है जिसके बारे में जानकर हैरान होना स्वाभाविक है। आपको बता दे ज़मीन के भीतर से खुदाई में एक मानव खोपड़ियों का टॉवर मिला है।

जी हाँ, ये अनोखी चीज़ मिली है मैक्सिको सिटी में जहाँ आर्कियोलॉजिस्ट लोगों की देखरेख में ये खुदाई की जा रही थी। बता दें कि इस टॉवर में 650 खोपड़ियां बताई जा रही हैं। ये भी कहा जा रहा है कि जहाँ आज मैक्सिको है उस जगह पर पहले Aztec Empire था। इस पर ये कहा जाता है कि ये सूर्य को प्रसाद के रूप में मानव बलि देने की प्रथा थी। जिसकी खोपड़ियां आज ही यहाँ मौजूद हैं और इसका एक टावर बन चूका है। देखिये ये वीडियो।

अपने बच्चों के लिए ऋतिक ने बनाया स्नोमेन

Video : इसे देखकर आपका सिर घूमने लगेगा

सोते हुए बार्बर काटने लगा जब लोगो के बाल, देखे वीडियो

Related News