शिमला पुलिस की गुंडागर्दी, पर्यटक को जमकर पीटा

शिमला: कहते है की अथति देवो भवः लेकिन यहाँ पर अथिति की सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए जनसेवक ही अतिथि का लात घूंसों से स्वागत कर रहे है. गुंडों पर रोब दिखने की बजाय पुलिस अपनी वर्दी की धोंस पर्यटकों पर आजमा रही है। मामला है वादियों की रानी कहे जाने वाली शिमला का। यहां पर हिमाचल पुलिस की गुंडागर्दी खुल कर सामने आई है। इसमें पुलिस वाले दिल्ली से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों पर खुलेआम अपने हाथ साफ कर रहे हैं, जबकि एक महिला हाथ जोड़ कर युवक को छोड़ने और माफ़ी की दुहाई मांग रही है। 

ये सारा घटनाक्रम शुरू हुआ PCR वैन से मामूली टक्कर के बाद, जबकि पुलिस वाले स्वयं ही गलत साइड से आ रहे थे। जैसे ही पुलिस वालों की पीसीआर वैन पर्यटकों की कार से टकराई बस पुलिस वालों को अपनी वर्दी की ताकत का अंदाज़ा हो गया जो ताकत चोर उचक्कों को पकडऩे में लगानी चाहिए थी, वो ताकत बेचारे इस पर्यटक पर आजमा दी।

SP ने कहा कार्यवाही नही करेंगे: 

उधर, जब पुलिस वालों की इस गुंडागर्दी पर SP शिमला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी पर्यटक ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसलिए किसी भी पुलिसवाले पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो सकती।

Related News