सख्त नियम बन रहे दवा कम्पनियो के लिए परेशानी

दवा कम्पनियों पर दबाव लगातार बढ़ते हुए देखने को मिल रहा है. देखा जा रहा है कि अमेरिकी FDA दवा कंपनियों को घेर रहा है. और इसके चलते ही देश में दवा कंपनियों के लिए मुसीबते बढ़ती ही जा रही है. इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि शेयर बाजार में भी दवा कम्पनियों की चाल धीमी हो रही है.

शेयर बाजार में मार्कसंस फार्मा, वॉकहार्ट, फाइजर, ग्लेनमार्क, सन फार्मा जैसी कई अन्य कंपनीयों को निचे देखा जा रहा है. जानकारी में आपको इस बात से अवगत करवा दे कि इसका प्रमुख कारण अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर यूएसएफडीए के सख्त नियम बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि अमेरिका में एक्सपोर्ट होने वाली जेनरिक दवाओं में भारत की हिस्सेदारी 30 फीसदी है. इसके साथ ही यह भी देखने में आ रहा है कि भारत में दवा बनाने की तकनीक भी वर्ल्ड क्लास नहीं है. इसके अलावा यूरोप में दवा कानून को भी सख्त कर दिया गया है.

Related News