जनरल नॉलेज से जुडी 10 बातें

जानिए कुछ ऐसे तथ्य जो आपको नॉलेज को बढ़ाने में मददगार होंगे :-

1) दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकनसिटी हैं यहाँ कोई भी स्थायी नागरिक नही हैं और इसकी आबादी 770 हैं.

2) गुरूत्वाकर्षण के कारण किसी भी पर्वत का आकार 15,000 मीटर से ऊँचा नही हो सकता .

3) माचिस से पहले सिगरेट लाइटर की खोज की जा चुकी थी.

4) टायटेनिक की चिमनियों का आकार 2 ट्रैन गुजर जाने जितना बड़ा था.

5) विश्व के 30 प्रतिशत लोग अभी तक मोबाइल का उपयोग नही करते हैं.

6) आइसलैंड में कुत्ता पालना गैर क़ानूनी हैं.

7) सिर्फ शहद ही ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कई सालो बाद तक भी खराब नही होता हैं.

8) समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता हैं.

9) गोरिल्ला एक दिन में 14 घंटे सोता हैं.

10) तितलिया स्वाद चखने के लिए अपने पेरो का इस्तेमाल करती हैं.

Related News