जानिए भारत के टॉप लैपटॉप के बारे में

अगर आप कम कीमत में अच्छे फीचर वाले लैपटॉप के बारे में सोच रहे है तो आप इन लैपटॉप के बारे में सोच सकते है. आपका बजट अगर 35, 000 से कम है तो आपके लिए ये लैपटॉप बहुत अच्छे है. इन सारे लैपटॉप का स्पेसिफिकेशन्स भी बहुत अच्छा है.      

Dell Vostro 2520 Laptop Dell का यह  Vostro 2520 Laptop का स्पेसिफिकेशन्स बहुत अच्छा है इस लैपटॉप की कीमत सिर्फ 33700 रूपये है. इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर,4 GB DDR3 रैम, 15.6 इंच स्क्रीन, 1.0 MP HD कैमरा,500GB हार्ड डिस्क स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है.  

HP Compaq 15-s004TX Notebook इस Compaq नोटबुक की कीमत भी बहुत कम है यह सिर्फ 30,990 रुपये में मिल रहा है. इस नोटबुक के फीचर कुछ इस तरह है Intel Core i3 प्रोसेसर,4GB DDR3 रैम,15.6 इंच स्क्रीन है. इस नोटबुक की मैमोरी 500GB और ग्राफिक्स कार्ड 2 GB NVIDIA है.        

Lenovo Essential G505 (59-379534) 34,300 रुपये के इस लैपटॉप के फीचर कुछ इस तरह है 4GB DDR3 रैम,15.6 इंच स्क्रीन,1TB हार्ड डिस्क स्पेस,AMD APU Quad Core प्रोसेसर,1GB AMD ग्राफिक कार्ड है.  

Dell Inspiron 15 3521 (352134500iBU) Laptop Intel Core i3 प्रोसेसर वाला यह लैपटॉप सिर्फ 30,990 रुपये का है. 15.6 इंच स्क्रीन,Intel HD Graphics 4000 ग्राफिक कार्ड, 500GB मैमोरी, 4 GB DDR3 रैम का इस्तेमाल किया गया है.    

Lenovo B50-70 Notebook इस लैपटॉप में 15.6 इंच स्क्रीन, 4GB DDR3 रैम,1TB प्रीलोडेड हार्ड डिस्क, Intel Core i3 प्रोसेसर है. इस नोटबुक की कीमत 31,455 रुपये है.      

Related News