Top 20 Love Shayari : मरे तो लाखों होंगे तुझपर मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

1- तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे

मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो

2- किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है

तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है

दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया

फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है

3- मरे तो लाखों होंगे तुझपर

मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

4- वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला

दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला

5- अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं

प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं

जहाँ पर फूल खिलते थे कभी

आज वहां पर वीरान हो गए हैं

6- जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये

सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा

7- मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था

फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था

8- सांसों की डोर छूटती जा रही है

किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है

मौत की तरफ हैं कदम हमारे

मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है

9- समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई

मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है

10- समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए

तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए

11- नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं

दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं

जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया

फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं

12- मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा

मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

13- सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती

वक़्त के साथ खामोश हो जाती है

14- ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए

आपके चरणों का बस आसरा चाहिए

हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे

बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए

15- जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया

न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया

16- प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करव दे

प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे

17- आशिक के नाम से सभी जानते हैं

इतना बदनाम हो गए हम मयखाने में

जब भी तेरी याद आती है बेदर्द मुझे

तोह पीते हैं हम दर्द पैमाने में

18- हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है

जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है

19- सच्चे प्यार वालों को हमेशा लोग गलत ही समझते है

जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश रहते है आज कल

20- गिलास पर गिलास बहुत टूट रहे हैं

खुसी के प्याले दर्द से भर रहे हैं

मशालों की तरह दिल जल रहे हैं

जैसे ज़िन्दगी में बदकिस्मती से मिल रहे हैं

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के 20 अनमोल विचार और कथन

Bholenath Quotes : वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय।

Top 20 Alone Quotes : तन्हाइयो को कीजिए दूर इन सुंदर Quotes और Images को साझा कर

 

Related News