आज आधी रात से एयरपोर्ट पर ई -पेमेंट से ली जाएगी पार्किंग फीस

नई दिल्ली : देश में फ़िलहाल चल रही नकद की समस्या को देखते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने रविवार को यह घोषणा की कि 29 नवंबर से सभी हवाई अड्डों पर कार पार्किंग शुल्क का भुगतान डिजिटल प्रणाली से किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि एएआई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में खुलासा किया गया है कि कल 29 नवम्बर से शुरू हो रही पार्किंग शुल्क की ई- पेमेंट के व्यवस्था के कारण 14 नवंबर से उपलब्ध कराई जा रहीं निशुल्क कार पार्किंग सेवाएं सभी हवाई अड्डों पर 28 नवंबर की आधी रात से खत्म हो जाएंगी.

इसके अलावा इस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों के बंद होने के कारण उत्पन्न हुए नकदी संकट के मद्देनजर एएआई ने अपने सभी हवाई अड्डों पर एक डिजिटल भुगतान तंत्र स्थापित किया है, जहां अब डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ई-पेमेंट, पेटीएम, फ्रीचार्ज और अन्य डिजिटल भुगतान के तरीकोंका इस्तेमाल कर लेनदेन के माध्यम से कार पार्किंग शुल्क को स्वीकार किया जाएगा. यह 28 नवंबर आधी रात से प्रभावी हो जाएगा.

दो से तीन साल में देश में हवाई अड्डों की संख्या होगी...

साढ़े तीन करोड़ के पुराने नोटों के साथ व्यापारी पकड़ाया

Related News