ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया की कल अंतिम तारीख

इंदौर : कॉलेजों में परंपरागत कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को गुरुवार शाम 5 बजे विराम दे दिया जावेगा. इस अवधी में जिस भी छात्र ने फीस जमा कर दी उसे एडमिशन मिल जाएगा. उसके बाद एडमिशन नहीं मिल पायेगा. 31 जुलाई की सुबह तक सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन कॉलेजों को नए छात्रों की सूची उच्च शिक्षा विभाग के समक्ष ऑनलाइन प्रदान करनी होगी. इसके बाद विभाग इस सूची को फाइनल मानकर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करेगा. अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा प्रो. नरेंद्र धाकड़ ने जानकारी दी कि किसी भी स्थिति में 30 जुलाई की शाम पांच बजे तक सभी को फीस जमा करवाना अनिवार्य है. उसके बाद प्रवेश अवैधानिक माना जायेगा.

फिलहाल होलकर साइंस कॉलेज और अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में यूजी की लगभग सौ प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं. जीडीसी और न्यू जीडीसी में भी सिर्फ 2 प्रतिशत तक सीटें रिक्त है. जबकि प्राइवेट कॉलेजों की भी ज्यादातर सीटें भर चुकी हैं. कुछ कॉलेज ही ऐसे बचे हैं जिनकी सीटें ज्यादा रिक्त है. फिलहाल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 1 अगस्त से रेगुलर क्लासेस शुरू हो जायेगी.

Related News