ऐसे दूर करें पैर के नाखुनो की फंगस

शरीर में अगर कैल्शियम कम है या आप नाखूनों का ठीक से ध्यान नहीं रखते हैं तो भी आपको नेल फंगस हो सकता है. इसके अलावा नाखूनों में फंगस लगने का एक कारणआपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना भी होता है. नाखूनों में होने वाले फंगस देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं और अगर इनकी साफ-सफाई का ध्यान ना रखा गया तो ये एक नाखून से दूसरे नाखून तक फैल सकते हैं.

उपाय: आपने गुलाब की पत्तियों पर काले धब्बे देखा होगा, इसी तरह नाखूनों पर भी काले धब्बे वाला फंगस हो जाता है जो देखने में बहुत ही भद्दा लगता है. कार्नमील में पाए जाने वाले एंटीफंगल गुण की वजह से इसका प्रयोग गुलाब के काले धब्बों को दूर करने के लिए लम्बे समय से किया जा रहा है. 

नाखूनों के फंगस को दूर करने के लिए एक पैन में कार्नमील लें और इसमें पानी मिलाकर गर्म करें और इसे ठंडा होने दें, इसके बाद पैरों को एक घंटे तक डुबाकर रखें और इसे हफ्ते मे कम से कम एकबार जरूर करें. धीरे धीरे फंगस चली जाएगी.

Related News