गूगल का खास मदर्स डे

वाशिंगटन : दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ख़ास मौकों पर अपने डूडल के जरिये विशिष्ट प्रस्तुति देता आया है. आज मदर्स डे पर भी गूगल के होम पेज का डूडल खास सजा संवरा नजर आया. गौरतलब है कि हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है.

इस खास दिन को अलग बनाया गूगल ने. होम पेज डूडल पूरी तरह माँ को समर्पित किया गया. इसमें बनाई गई बेली(जूती) माँ और एक जोड़ी छोटी सी चप्पलें संतान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

गूगल के छ: वर्ण यानी जी,ओ,ओ,जी,एल,ई में ओ ओ की जगह माँ की बेली को दी गई है.जिनके अंदर दो छोटे छोटे दिल धडक रहे हैं. ये दिल जाहिर तौर पर अपने बच्चे से बेपनाह निश्छल प्यार करने वाली माँ के प्रतीक हैं. 

Related News